ये कैसी ममता!! बेटे की थी चाह..हो गई बेटी..तो माँ ने बेरहमी से कर दी हत्या

ये कैसी ममता!! बेटे की थी चाह..हो गई बेटी..तो माँ ने बेरहमी से कर दी हत्या

pशाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया में दिल दहलाने देने वाली घटना हुई। एक माँ ने जन्म के 24 घंटे बाद ही बेरहमी से अपनी नवजात बेटी को मार दिया। वजह सिर्फ इतनी कि बेटे की चाह थी, लेकिन बेटी हो गई। जानकारी के।मुताबिक महिला की डिलीवरी शासकीय अस्पताल में हुई। उसने बेटी को जन्म दिया। अस्पताल से छुट्टी के बाद वह घर गईं । जब घर पर कोई नही था तो दराते से बेटी के शरीर पर हमला किया। गम्भीर रूप से जख्मी बेटी को इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहाँ मौत हो गई। पुलिस ने माँ को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो बताया कि पहले से एक बेटी है। दूसरी डिलीवरी में बेटे की चाहत थी। जब दोबारा बेटी हुई तो मानसिक तनाव के चलते ऐसा किया।p


User: Bulletin

Views: 23

Uploaded: 2020-02-16

Duration: 01:54

Your Page Title