बरेली: कचहरी के कमरे में बंद कर लॉ स्टूडेंट से गैंगरेप, वकील और मुंशी पर आरोप

बरेली: कचहरी के कमरे में बंद कर लॉ स्टूडेंट से गैंगरेप, वकील और मुंशी पर आरोप

bareilly-law-student-raped-by-lawyer-and-accomplice-in-his-chamberbr br br बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में लॉ स्टूडेंट से कचहरी में बने कमरे में गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पी​ड़िता ने वकील और उसके मुंशी पर आरोप लगाया कि दोनों ने कचहरी परिसर में बने एक कमरे में उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता की मां की ​शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।br br पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, लॉ की छात्रा वरिष्ठ अधिवक्ता रूप किशोर के यहां वकालत सीखने जाती थी। आरोप है कि 15 फरवरी को रूप किशोर और उसका मुंशी बबलू छात्रा को एक कमरे में ले गया और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। यहां उसके साथ दोनों ने हैवानियत की। काफी देर तक जब छात्रा अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। परिजन छात्रा को ढूंढते हुए अधिवक्ता के चैंबर में पहुंचे तो दरवाजा बंद मिला। शक होने पर दरवाजा खुलवाया गया तो छात्रा कमरे में बदहवास खड़ी थी। इस बीच मौका पाकर अधिवक्ता और उसका मुंशी फरार हो गए।br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 5

Uploaded: 2020-02-21

Duration: 00:48

Your Page Title