शामगढ में नवजात शिशु नाली में पडा मिला

शामगढ में नवजात शिशु नाली में पडा मिला

pमंदसोर जिले के शामगढ में वार्ड नं 11 की गली में नाले मे पडा जिंदा नवजात शिशु एक बुजुर्ग महिला, हब्बन आपा को दिखाई दिया | बुजुर्ग महिला ने नवजात शिशु देखा तो बच्चा जिन्दा था |पुलिस को सुचना दि गई| पुलिस एवं बुजुर्ग महिला सहित कई लोग शासकीय अस्पताल मे नवजात शिशु को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गये जहा नवजात शिशु का प्राथमिक उपचार किया गया | बच्चा पुरी तरह स्वस्थ्य बताया गया | ये घटना शाम के समय की है | हालाकी ये अज्ञात नवजात शिशु कौन फेककर गया, वह कौन लोग थे,  इस बात का  अभी तक पता नही चला  है।  पुलिस नवजात शिशु के जिंदा नाले में फेके जाने की बात की  तहकीकात कर जांच में जुट गई है। बच्चा पुरी तरह स्वस्थ्य है।  बच्चा नाली पडा मिला था, उसे साफ करने के बाद दे दिया गया।  आगे की कार्यवाही पुलिस करेगी।  बाइट - डाँ राकेश पाटीदार,  पुलिस एंव कुछ लोग बच्चे को लेकर आये थे।  p


User: Bulletin

Views: 40

Uploaded: 2020-02-23

Duration: 00:53

Your Page Title