पूर्व सांसद की डेरी में घुसा संदिग्ध युवक, जांच में निकला मनोरोगी

पूर्व सांसद की डेरी में घुसा संदिग्ध युवक, जांच में निकला मनोरोगी

pशामली के कैराना में पूर्व सांसद की डेरी में घुसा  युवक मनोरोगी पाया गया। इस पर पुलिस ने युवक को छोड़ दिया। रविवार रात करीब दस बजे मायापुर स्थित पूर्व सांसद स्वर्गीय बाबू हुकुम सिंह के फॉर्म हाउस पर दुग्ध डेयरी में एक युवक घुस गया था। सूचना पर सीओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने युवक को हिरासत में ले लिया था। सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि उक्त युवक जांच में मनोरोगी पाया गया है, जिसे छोड़ दिया गया है। उधर, पूर्व सांसद की बेटी मृगांका सिंह ने मायापुर फॉर्म हाउस पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।p


User: Bulletin

Views: 2

Uploaded: 2020-02-24

Duration: 00:06