IB Office की हत्या में आया AAP नेता Tahir Hussain का नाम, दी सफाई | Quint Hindi

IB Office की हत्या में आया AAP नेता Tahir Hussain का नाम, दी सफाई | Quint Hindi

दिल्ली में भड़की हिंसा के बीच बुधवार को उत्तर पूर्व जिले के चांद बाग इलाके से इंटेलिजेंस ब्यूरो कर्मचारी अंकित शर्मा की लाश मिली. अंकित शर्मा उत्तर पूर्वी दिल्ली में खजूरी खास इलाके निवासी थे और मंगलवार सुबह से ही लापता थे. उनके पिता रविंद्र शर्मा जो दिल्ली पुलिस में काम करते हैं, उनका आरोप है कि उनके बेटे अंकित की हत्या के पीछे AAP पार्षद ताहिर हुसैन है. वहीं ताहिर हुसैन पर इलाके में हिंसा भड़काने के गंभीर आरोप लग रहे हैं, जिस पर उन्होंने सफाई भी दी है.


User: Quint Hindi

Views: 1.8K

Uploaded: 2020-02-27

Duration: 02:15

Your Page Title