शाहजहांपुर: हाईवे पर खड़े ट्रक में कार घुसनें से एकलौते बेटे की मौत, दो घायल

शाहजहांपुर: हाईवे पर खड़े ट्रक में कार घुसनें से एकलौते बेटे की मौत, दो घायल

pजनपद शाहजहांपुर में उस समय कोहराम मच गया जब एक नवविवाहित जोड़ा अपनें भाई की शादी की सालगिरह मनाकर वापस लौट रहा था, जहां रोड पर खड़े ट्रक में कार जा घुसी, जिसमें विभू की मौत हो गई है। तो वहीं कार में सवार प्रियांशू शुक्ला व विभू की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एकलौते बेटे की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगो ने जानकारी दी कि विभु शुक्ला की शादी हाल ही में 10 फरवरी 2020 को हुई थी, शाहजहांपुर की तहसील व कोतवाली जलालाबाद के मोहल्ला खेड़ा निवासी कौशल शुक्ला के एकलौते पुत्र विभू शुक्ला 25 वर्ष का कल रात्रि में फरुखाबाद शाहजहांपुर मार्ग पर उबरिया के पास रोड एक्सीडेंट हो गया। सूचना पाकर पहुंची 108 एंबुलेंस के स्टाफ ने बामुश्किल घायलों को बाहर निकाला।p


User: Bulletin

Views: 13

Uploaded: 2020-02-29

Duration: 00:41

Your Page Title