जसवंतनगर पालिकाध्यक्ष सुनील कुमार जौली की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक

जसवंतनगर पालिकाध्यक्ष सुनील कुमार जौली की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक

pजसवंतनगर पालिका अध्यक्ष सुनील कुमार जौली की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक। बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट को चर्चा के उपरांत बोर्ड सभासदों ने पेश बजट को सर्वसम्मति से पास किया। जसवंतनगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक में अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह यादव ने लेखाधिकारी अवधेश तिवारी द्वारा तैयार बजट तखमीना (आय-व्यय) अवलोकनार्थ व स्वीकृति हेतु लिपिक विशेष गुप्ता ने आय-व्यय का ब्यौरा सुनाया। इसके अलावा बैठक में नगर के सदर बाजार में हो रही जाम समस्या से निबटने पर विशेष रूप से चर्चा हुई व सदस्यों में भारी नाराज़गी दिखी। बोर्ड बैठक में सभासद राजकुमार कल्लू गुप्ता ने नाराजगी जताते हुए नगर बाज़ार की रोज-रोज की जाम समस्या निबटने में ठोस कार्यवाही करने की बात कही उन्होंने बाजार के मुख्य चौराहों पर सड़क मार्ग को वनवे कराए जाने को सड़क के मध्य लोहे के पोल गाढ़े जाने पर जोर दिया जिस पर अन्य सभासदों ने प्रस्ताव पर सहमति जताई ईओ ने जाम समस्या पर तुरंत कार्यवाही करने को आश्वस्त किया। सदस्य शहाबुद्दीन कुरेशी, मो. अहसास, बीना सिंह, विमला जैन, मो.


User: Bulletin

Views: 5

Uploaded: 2020-02-29

Duration: 02:44