कैराना: बारिश में निर्माणाधीन नाले की दीवार गिरी

कैराना: बारिश में निर्माणाधीन नाले की दीवार गिरी

pकैराना। बारिश के कारण नगरपालिका के निर्माणाधीन नाले की दीवार धराशायी हो गई। शनिवार को झमाझम बारिश हुई। बारिश के चलते मोहल्ला आलकलां में कांधला तिराहे के निकट एक गली में पानी भर गया, जिस कारण नगरपालिका की ओर से सड़क किनारे बनाए जा रहे निर्माणाधीन नाले की दीवार गिर गई। यह दीवार एक दिन पहले ही बनाई गई थी। हालांकि, इस दौरान कोई मलबे की चपेट में नहीं आया।p


User: Bulletin

Views: 28

Uploaded: 2020-02-29

Duration: 00:39