दिन दहाड़े तमंचे के बल पर दम्पत्ति को लूटा

दिन दहाड़े तमंचे के बल पर दम्पत्ति को लूटा

pमैनपुरी जनपद में बिछवां के भनऊ पुल के पास रविवार को अज्ञात अपाचे सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर थाना क्षेत्र के ग्राम वृजपुर निवासी अश्वनी राजपूत पुत्र महेंद्र सिंह अपनी पत्नी गार्गी व मासूम बच्चे राजा के साथ बाइक से आ रहे थे। तभी पीछे से अपाचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर दंपत्ति को रोक लिया और मासूम राजा के तमंचा लगा दिया और पत्नी से कानों से झाले, तीन अंगूठी, लर मंगलसूत्र, कमर की करधनी व पाच हजार रूपया लूट लिया। थाना थानाध्यक्ष सुनील भारद्वाज मौके पर पहुंचे उन्होंने पीड़ित से बात की। घटनास्थल पर एसपी अजय कुमार पांडेय, एएसपी ओम प्रकाश सिंह, सीओ प्रयांक जैन ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया ।p


User: Bulletin

Views: 2

Uploaded: 2020-03-01

Duration: 00:10

Your Page Title