शामली: गोकशी के आरोपी पति पत्नी सहित 40 किलो मांस बरामद

शामली: गोकशी के आरोपी पति पत्नी सहित 40 किलो मांस बरामद

pजनपद शामली के कस्बा झिंझाना क्षेत्र के चौसाना गांव में गौकशी के आरोपी पति-पत्नी को चौसाना पुलिस ने 40 किलो गोमांस और अन्य उपकरणों सहित गिरफ्तार किया। मामला जनपद शामली के थाना झिंझाना क्षेत्र के ग्राम चौसाना का है,  जहां उप निरीक्षक को सूचना मिली थी कि ग्राम चौसाना में गोकशी हो रही है। जिसके बाद उप निरीक्षक द्वारा पुलिस को लेकर मंजूरा के मकान पर दबिश दी गई, तो मौके से अभियुक्त रिफाकत उर्फ फफडू निवासी चौसाना व उसकी पत्नी शाजिदा उपरोक्त उपकरणों के साथ 40 किलो गोमांस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।p


User: Bulletin

Views: 8

Uploaded: 2020-03-04

Duration: 00:12

Your Page Title