लावारिस मिला बच्चा मेरठ के सरूरपुर का निकला

लावारिस मिला बच्चा मेरठ के सरूरपुर का निकला

pशामली थानाभवन।नगर में लावारिस फिरते हुए मिला दो वर्षिय बच्चा मेरठ के सरूरपुर के हर्ररा का निकला। देर सांय नागरिकों ने रोते हुए बच्चे को थानाभवन थाने पहुंचाया था।  थानाभवन नगर के रेत्ती सराय में एक लावारिस दो वर्षिय बच्चा रोता हुआ मिला तो नागरिकों ने बच्चे को थानाभवन पुलिस को सोंप दिया। रात में ही पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चे की जानकारी वायरल की परन्तु सूचना बच्चे की जानकारी नही लग सकी। उधर सोशल मीडिया की सूचना पर प्रातः मेरठ के सरूरपुर खुर्द के गांव हर्ररा निवासी दम्पति असद व उसकी पत्नी वसरीन थानाभवन थाने पहुंची जिसने बच्चे को अपना बताते हुए बताया कि वे थानाभवन एक शादी समारोह में आये हुए थे। रात में कार्यक्रम के दोरान बच्चों के साथ खलते हुए बच्चा गायब हो गया था। परिजन बच्चे की तलाश कर रहे थे। p


User: Bulletin

Views: 6

Uploaded: 2020-03-06

Duration: 00:11

Your Page Title