सैंकड़ो लोगो के बीच हुआ होलिका दहन, मंगलवार को खेलेंगे होली

सैंकड़ो लोगो के बीच हुआ होलिका दहन, मंगलवार को खेलेंगे होली

pनगला तौर में सैंकड़ों ग्रामीणों ने पूजा अर्चना के बाद होलिका दहन कार्यक्रम किया गया इस मौके पर बलरई क्षेत्र के गाँव नगला तौर के मुख्य रूप से पंडित सर्वेश शात्री वृन्दावन, राजीव पाठक उमाशंकर,सुबोध कुमार, अंशू, पुनीत, भोले, भानू, शिवम, मनु ,राहुल मौजूद रहे। बताते चले जसवंतनगर व बलरई क्षेत्र में सोमवार, 9 मार्च की रात होलिका दहन किया गया अब कल यानी मंगलवार, 10 मार्च को होली खेली जाएगी। इस साल गुरु और शनि का एक दुर्लभ संयोग बन रहा है। ये संयोग 499 साल के बाद बना है। होली पर ये दोनों ग्रह अपनी-अपनी राशि में रहेंगे। गुरु अपनी धनु राशि में और शनि भी अपनी ही राशि मकर में रहेगा। इससे पहले इन दोनों ग्रहों का ऐसा योग 3 मार्च 1521 को बना था, तब भी ये दोनों ग्रह अपनी-अपनी राशि में ही थे।p


User: Bulletin

Views: 4

Uploaded: 2020-03-09

Duration: 01:06

Your Page Title