कैराना: हज़रत अली के जन्मदिन पर सजी सुरों की महफिल

कैराना: हज़रत अली के जन्मदिन पर सजी सुरों की महफिल

pशिया मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा हजरत अली का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। साथ ही उनके बताए रास्ते पर चलने की अपील की गई। हजरत अली का जन्म इल्लामी कैलेंडर के अनुसार रज्जब माह की 13 तारीख 601 ई में हुआ था। हजरत अली के बचपन का नाम इब्ने अबी तालिब था। सोमवार की रात कस्बे के मोहल्ला अंसारियान स्थित इमामबारगाह कला में हजरत अली के जन्मदिन पर एक महफिल का आयोजन किया गया। जिसमें मौलाना जफर अब्बास द्वारा हजरत अली के जन्मदिन पर केक काटने के साथ ही एक महफिल का आगाज़ हुआ।p


User: Bulletin

Views: 11

Uploaded: 2020-03-11

Duration: 02:09