इमरती देवी बोलीं- सिंधिया कहेंगे तो कुएं में भी कूद जाऊंगी

इमरती देवी बोलीं- सिंधिया कहेंगे तो कुएं में भी कूद जाऊंगी

pडबरा से विधायक इमरती देवी ने भी बेंगलुरू से वीडियो जारी कर सिंधिया को समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा- कहा कि कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद हमें काम नहीं मिल रहा था। कमलनाथ के नेतृत्व में बुरा हाल हो गया था। महाराज जहां भी बोलते वहां जाने को तैयार हूं। वे कुएं में कूदने कहेंगे तो वो भी कर दूंगी। मैं हमेशा उसके साथ रहूंगीं। सभी 19 विधायक अपनी मर्जी से यहां हैं। हमें खुशी है कि सिंधिया ने भाजपा में जाने का निर्णय लिया है।p


User: DainikBhaskar

Views: 1.8K

Uploaded: 2020-03-11

Duration: 00:32