शामली: वृद्ध ने लगाया युवक पर मारपीट का आरोप, जानें वजह

शामली: वृद्ध ने लगाया युवक पर मारपीट का आरोप, जानें वजह

pशामली: खेत में गोबर डालने जा रहे एक वृद्ध को गांव के ही एक युवक मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। वृद्ध पीडित ने पुलिस को इस मामले के बार में बताया और कार्यवाही करने की मांग की है। दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बहावडी निवासी वृद्ध राज सिंह पुत्र चोहल सिंह मंगलवार को खेतों में गोबर डालने के लिए जा रहा था। वृद्ध का आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही सोनू ने वृद्ध के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। पीडित वृद्ध ने अपना डाक्टरी परीक्षण कराते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। p


User: Bulletin

Views: 2

Uploaded: 2020-03-11

Duration: 00:13

Your Page Title