शामली: शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शामली: शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

pजनपद शामली के कांधला कस्बा निवासी युवती से एक युवक चार साल तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। युवती के गर्भवती हो जाने पर युवक ने उस पर गर्भपात कराने का दबाव बनाया। पीड़िता ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है। जनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल के गांव लुहारी निवासी रिजवान की बहन की शादी कस्बे के मोहल्ला खैल में हुई है। बहन के घर पर उसके भाई रिजवान का आना जाना लगा था। इस दौरान युवक का बहन के पड़ोस में रहने वाली एक युवती से प्रेम हो गया। प्रेम प्रसंग के चलते चार साल पूर्व दोनों अपने घर से फरार हो गए थे। आरोप है कि युवक चार साल से शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान युवती पांच माह की गर्भवती हो गई। आरोप है कि युवक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसका गर्भपात कराने का प्रयास किया, युवती के मना करने पर युवती के साथ मारपीट की गई। युवती ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी युवक रिजवान के खिलाफ मुकदमा मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।p


User: Bulletin

Views: 41

Uploaded: 2020-03-12

Duration: 00:21

Your Page Title