शाहजहांपुर: दहेज लोभियों ने पीड़िता को आग लगाकर जान से मारने की कोशिश की

शाहजहांपुर: दहेज लोभियों ने पीड़िता को आग लगाकर जान से मारने की कोशिश की

pशाहजहांपुर बंडा थाना क्षेत्र के गांव मझिगई निवासी अलका देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अब से करीब 3 साल पूर्व उसकी शादी हिंदू रीति-रिवाज से ग्राम मझि गई निवासी अंकित शुक्ला पुत्र छंगेलाल के साथ हुई थी । सामर्थ्य के अनुसार उसके मायके वालों ने दान दहेज दिया था। लेकिन उसका पति, जेठ बछल व विनय कुमार समेत उसकी सास उमा देवी व जेठानी सोनम पत्नी बछल उससे किसी प्रकार से संतुष्ट नहीं हुए और कार की मांग को लेकर उक्त लोग आए दिन उसके साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने लगे। घटना की जानकारी उसने अपने पिता कुंज बिहारी लाल निवासी बढैपुरा, मरौरी थाना बिलसंडा, जिला पीलीभीत को दी तो पिता ने कार देने में असमर्थता व्यक्त की। उक्त लोगों ने उसके साथ आए दिन मारपीट करना जारी रखा । बुधवार सुबह उक्त लोगों ने अलका देवी को बुरी तरह मारा-पीटा और जान से मारने की नियत से उसकी पहनी हुई धोती में आग लगा दी। जब तक उसने आग बुझाई तब तक उसका दाया हाथ बुरी तरह से झुलस गया और वह शोर मचाती हुई और बाहर चली आई। उसने अपने मायके वालों को फोन किया तो गांव पहुंचे मायके वालों ने उसे साथ लेकर थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।p


User: Bulletin

Views: 2

Uploaded: 2020-03-12

Duration: 03:24

Your Page Title