अपना स्वीट्स गलत कार्यवाही का शिकार, प्रशासन की टीम ने की दुकान बंद करने की कोशिश

अपना स्वीट्स गलत कार्यवाही का शिकार, प्रशासन की टीम ने की दुकान बंद करने की कोशिश

pइंदौर के अन्नपूर्णा थाना स्थित अपना स्वीट्स प्रशासन की गलत कार्यवाही का शिकार हो गई। दरअसल प्रशासन की टीम करीब 1 लाख के राजस्व वसूली के मामले में दुकान को बंद करने पहुंच गई। जबकि दुकान संचालक का कहना था कि उसने 6 महीने का एडवांस किराया भवन मालिक को दे दिया है लेकिन भवन मालिक का सम्पत्ति कर को लेकर कुछ विवाद है और इसी विवाद का खामियाजा अपना स्वीट्स को उठाना पड़ा।p


User: Bulletin

Views: 135

Uploaded: 2020-03-12

Duration: 00:21

Your Page Title