गरोठ: पिकअप वाहन में मिली मृत अवस्था में युवक की लाश

गरोठ: पिकअप वाहन में मिली मृत अवस्था में युवक की लाश

pगरोठ मंगलम रिसोर्ट के यहां संतरे की पिकअप से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक खजूरी डुंडा निवासी अमरलाल मेहतर है। बताया जा रहा है गाड़ी के अंदर संतरे के खाली कैरट के पास मृतक पड़ा हुआ था, गाड़ी के पास कोई नही था। परिजनों को सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और मृत अवस्था में हॉस्पिटल लाये। मामला संदिग्ध बताया जा रहा है। पुलिस जांच में जुट गई हैं।p


User: Bulletin

Views: 16

Uploaded: 2020-03-13

Duration: 00:10

Your Page Title