कैराना: संदिग्ध हालात में बालक लापता

कैराना: संदिग्ध हालात में बालक लापता

pकैराना में गली में खेल रहा एक बालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। मोहल्ला आलखुर्द भूरा चुंगी निवासी साजिद ने कोतवाली पर तहरीर दी कि गत चार मार्च को उसका 12 वर्षीय पुत्र समीर गली में खेल रहा था। इसी बीच वह लापता हो गया। जिसे रिश्तेदारियों व परिचित लोगों के यहां ​तलाश किया गया। परन्तु उसका कोई सुराग नहीं लग सका। उसने गुमशुदगी दर्ज कर बरामदगी की गुहार लगाई है।p


User: Bulletin

Views: 1

Uploaded: 2020-03-13

Duration: 00:06