रंजन गोगोई के राज्यसभा जाने पर कांग्रेस ने कहा- न्यायपालिका ख़तरे में

रंजन गोगोई के राज्यसभा जाने पर कांग्रेस ने कहा- न्यायपालिका ख़तरे में

पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने गुरुवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। इसपर विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया, विपक्ष ने इसको शर्मनाक बताया और पूरे संसद में शेम-शेम के नारे लगाए।  रंजन गोगोई की शपथ के विरोध में कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया। इसपर कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने बताया की रंजन गोगोई का राज्यसभा के लिए मनोनित होना अपने आप में इस बात को साबित करता है की आज की स्थिति में हमारी न्यायपालिका ख़तरे में है। आज सब उनकी इस बात के लिए निंदा कर रहे हैं।br br देखिये कांग्रेस नेता तारिक अनवर से हमारे सहयोगी अजय ने बात की। 


User: GoNewsIndia

Views: 129

Uploaded: 2020-03-19

Duration: 03:16

Your Page Title