हरदोई: दुकानों को कड़ी चेतावनी के साथ करवाया बंद

हरदोई: दुकानों को कड़ी चेतावनी के साथ करवाया बंद

pजिलाधिकारी के आदेश पर सण्डीला की सभी दुकान बंद करवाई गई। नगरपालिका की टीम और पुलिस के द्वारा नगर में खोली दुकान एवं प्रतिष्ठानों को कड़ी चेतावनी के साथ बंद कराया गया तो वही यही आदेश जारी किया गया की दूध और दिन भर की जरूरत की चीजों की दुकानें खुली रहेंगी। नगर के कुछ प्रतिष्ठित एवं नेतागणों ने अपने आवास पर बैठक कर लोगो को जागरूक करते नजर आए। भाजपा नेता सहाबुद्दीन के आवास पर सबसे पहले शहीद भगत सिंह के पुण्यतिथि पर अपने साथियों के साथ पुष्प अर्पित किए औऱ कोरोना को हिंदुस्तान से भागने एवं सावधान रहने की अपील की। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष फ़ाज़िल रज़ा फ़ैज़ी जिलामंत्री इस्हाक़ अली बाबा खान नगर अध्यक्ष सकील महमूद बब्लू खा एहसन रज़ा शानू राठौर गौरव सिंह राजकुमार सिंह आदि मौजूद रहे।p


User: Bulletin

Views: 7

Uploaded: 2020-03-23

Duration: 00:10

Your Page Title