कर्फ्यू का पालन नहीं करने पर पुलिस ने लोगो को सबक सिखाया

कर्फ्यू का पालन नहीं करने पर पुलिस ने लोगो को सबक सिखाया

pविदिशा में लॉक डाउन का पालन नहीं करते हुए कई लोग निकल रहे घरों के बाहर, प्रशासन द्वारा लाख समझाइश दिये जाने के बाबजूद शहर में घूम रहे ऐसे लोगों को पुलिस ने लगवाई उठक-बैठक और रसीद किये गए डंडे। कई जगहों पर फालतू घूमते हुए लोगों को "मैं समाज का दुश्मन हूँ,मैं घर पर नहीं रहूँगा" लिखे हुए पोस्टर पकड़ाकर खींची जा रही हैं फोटो, गौरतलब है कि विदिशा में लॉक डाउन की अवधि 25 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई है।p


User: Bulletin

Views: 460

Uploaded: 2020-03-24

Duration: 00:15

Your Page Title