14 अप्रैल की रात तक सब कुछ बंद

14 अप्रैल की रात तक सब कुछ बंद

दुनिया का सबसे बड़ा लॉकडाउन भारत में है और यह अब 21 दिन के लिए बढ़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 दिन में दूसरी बार कोरोनावायरस के मुद्दे पर राष्ट्र के नाम संबोधन दिया और इसकी घोषणा की। मंगलवार रात दिए 29 मिनट के इस संबोधन में उन्होंने कहा- ‘हिंदुस्तान को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से देश में पूरी तरह लॉकडाउन होगा। यह जनता कर्फ्यू से ज्यादा सख्त होगा। यह 21 दिन का होगा। बाहर निकलना क्या होता है, यह 21 दिन के लिए भूल जाइए। 21 दिन नहीं संभले तो आपका देश और आपका परिवार 21 साल पीछे चला जाएगा। कोरोना से मुकाबले के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है। हमें संक्रमण के चक्र को तोड़ना होगा। कोरोना से तभी बचा जा सकता है, जब घर की लक्ष्मण रेखा ना लांघी जाए।’ अगले 21 दिन तक लॉकडाउन के ये मायने हैं कि 14 अप्रैल की आधी रात तक देशभर में सब कुछ बंद रहेगा और 130 करोड़ की आबादी घरों में ही रहेगी।


User: DainikBhaskar

Views: 2K

Uploaded: 2020-03-24

Duration: 01:02

Your Page Title