मक्खी से भी फैल सकता है कोरोना, अमिताभ बच्चन ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी

By : Bulletin

Published On: 2020-03-26

356 Views

02:43

कोरोना वायरस को लेकर महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्‍विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने एक स्टडी के हवाले से नई जानकारी देते हुए बताया कि यह वायरस मख्खी के जरिये भी फैल सकता। उन्होंने पीएम मोदी को भी रीट्‍वीट किया है। अमिताभ ने वीडियो में बताया है कि एक मक्खी से भी कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल सकता है। वीडियो में अमिताभ ने चीन की मेडिकल मैगजीन द लैंसेट की रिपोर्ट के आधार पर यह वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने वीडियो में कहा कि चीन के विशेषज्ञों ने पाया कि संक्रमित व्यक्ति अगर स्वस्थ भी हो जाए तो उसके मल में कोरोना का वायरस कई दिनों तक जिंदा रह सकता है। इससे मक्खी द्वारा यह संक्रमण फैल सकता है। अगर वह मक्खी फल-सब्जी पर बैठ जाए तो संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि हम एकजुट रहकर इस बीमारी से जीत सकते हैं।

Trending Videos - 12 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 12, 2024