Corona से जंग, रेलवे कोचों में होगा कोरोना पीड़ितों का इलाज

Corona से जंग, रेलवे कोचों में होगा कोरोना पीड़ितों का इलाज

1.भारत में कोरोना के मामले बढ़कर 886 br भारत में कोविड-19 के मामले शनिवार को बढ़कर 886 पर पहुंच गए... संक्रमण के कारण अब तक 19 लोगों की मौत... देश में अब भी 791 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 76 लोग स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई... br br 2. भारत समेत 64 देशों को 17.4 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद br कोरोना वायरस से निपटने में मदद के लिए आगे आया अमेरिका... भारत समेत 64 देशों को 17.4 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त आर्थिक सहायता देने की घोषणा... इस राशि में से 29 लाख डॉलर मदद के तौर पर भारत को दिए जांएगे... br br 3. अमेरिका में 1 लाख से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव br अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं... यहां अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों कोरोना संक्रमित... अब तक 1500 से ज्यादा की मौत... अमेरिका में संक्रमित मामलों पर मृत्यु दर इटली के करीब 10.5 प्रतिशत के मुकाबले करीब 1.5 प्रतिशत है... br br 4. महंगा पड़ा कोरोना वायरस को फैलाने के लिए कहना br खुले स्थान पर लोगों को छींकने और कोरोना वायरस का प्रसार करने के लिए उकसाने के आरोपी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पुलिस ने लिया हिरासत में ... व्यक्ति की पहचान मुजीब मोहम्मद के रूप में हुई है... उसने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था- 'आएं, साथ आएं, बाहर निकलें और खुले में छींकें और वायरस फैलाएं...' br br 5. पलायन रोकने के लिए सीएम योगी ने उठाया बड़ा कदम br लॉकडाउन के दौरान में बड़ी संख्या में लोग कर रहे हैं पलायन... पलायन रोकने के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा कदम... दूर-दूर से पैदल अपने घर जा रहे लोगों को उसी स्थान पर किसी स्कूल, धार्मिक स्थल या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ठहराने की व्यवस्था करने के आदेश... br br 6. महाराष्ट्र में 6 और Corona पॉजिटिव br महाराष्ट्र में छह और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पु्ष्टि... स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कोविड-19 के 6 नए मरीजों में से 5 मुंबई से और एक नागपुर से है... कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 159... br br br 7.रेलवे कोचों में होगा कोरोना पीड़ितों का इलाज br रेलवे कोचों में होगा कोरोना पीड़ितों का इलाज गैर वातानुकूलित ट्रेन कोचों को पृथक वार्ड में तब्दील कर आईसीयू का प्रारूप किया पेश, उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि उसके बाद हम आंतरिक इलाकों या जिस भी क्षेत्र को कोच की जरूरत होगी, वहां देंगे सेवा br br br 8.प्रत्येक कंपार्टमेंट में 220 वोल्ट के बिजली के प्वाइंट br रेलवे ने कहा परिष्कृत पृथक वार्ड बनाने के लिए बीच की सीट को हटा दिया गया है, निचले हिस्से को प्लाईवुड से भरा गया है इसके अलावा रेलवे ने चिकित्सा उपकरणों के लिए प्रत्येक कंपार्टमेंट में 220 वोल्ट के बिजली के प्वाइंट दिए हैं। br br 9.राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना br कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान मजदूरों एवं गरीबों के अपने घरों के लिए पैदल निकलने को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि इस भयावह स्थिति के लिए सरकार जिम्मेदार है, उन्होंने टवीट् कर कहां कि सरकार इस भयावह हालत के लिए जिम्मेदार है। नागरिकों की ऐसी हालत करना एक बहुत बड़ा अपराध है. br br 10.


User: Webdunia

Views: 14

Uploaded: 2020-03-28

Duration: 02:51