COVID-19: 'Delhi Violence में घर हो गए तबाह, अब राहत कैंप से भी हटाया जा रहा है'

COVID-19: 'Delhi Violence में घर हो गए तबाह, अब राहत कैंप से भी हटाया जा रहा है'

दिल्ली में हुई हिंसा से दर-बदर हो चुके लोग पर अब कोरोनावायरस की मार पड़ी है. हिंसा पीड़ित मुस्लिम समुदाय के जो लोग राहत शिविरों में थे, उन्हें वहां से भी हटाया जा रहा है. क्विंट इन लोगों के हालात देखने इन शिविरों में पहुंचा तो लोगों ने कहा कि उनके सामने भारी मुसीबत है. कोरोनावायरस की वजह से प्रशासन कह रहा है कि ये जगह खाली करो. लेकिन हम अपने घरों में भी नहीं जा सकते क्योंकि हिंसक भीड़ ने उन्हें पूरी तरह बरबाद कर दिया है.


User: Quint Hindi

Views: 588

Uploaded: 2020-03-29

Duration: 03:24