इटावा: कोरोना के भय से घर से बाहर नहीं निकल रहा सरकारी राशन डीलर, ग्राह​क परेशान

इटावा: कोरोना के भय से घर से बाहर नहीं निकल रहा सरकारी राशन डीलर, ग्राह​क परेशान

pइटावा में ग्राम पंचायत राहिनी में लॉक डाउन के दौरान सरकारी राशन डीलर की दुकान नहीं खुली। जिसकी वजह से राशन लेने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, जबकि प्रशासन ने राशन डीलरों की दुकान को पूर्ण रूप से खोलने के आदेश दिए थे। लेकिन राहिनी के डीलर साहब है कि घर से बाहर निकलना नहीं चाहते। अब देखना यह होगा कि इन पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।p


User: Bulletin

Views: 3

Uploaded: 2020-04-02

Duration: 00:32