How did Corona Virus become Recognized? | कैसे पहचाने की हो गया Coronavirus ?

How did Corona Virus become Recognized? | कैसे पहचाने की हो गया Coronavirus ?

कोरोना का कहर जारी है और मध्यप्रदेश में सियासत गहरी है। इस बीच पांच दिन जयपुर में रहने के बाद कांग्रेस के 86 में से 85 विधायक रविवार को भोपाल लौट आए। सोमवार को फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं, इस पर सस्पेंस है लेकिन, रविवार शाम को डॉक्टरों की एक टीम कोराना टेस्ट के लिए इन विधायकों की स्क्रीनिंग के लिए होटल मैरियट पहुंची।तराना के विधायक महेश परमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारे कुछ साथियों का स्वास्थ्य खराब है। एक-दो विधायकों में कोराेना जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं।’ जब पूछा गया कि वे मजाक तो नहीं कर रहे तो परमार ने कहा, ‘कैसी बात कर रहे हैं? विधायक होकर मजाक करेंगे? भगवान दुश्मन के साथ भी ऐसा न करे।’ जब विधायक कोरोना को लेकर संशकित है तो फिर आम आदमी की बिसात ही क्या? ऐसे में हम आपको बताएंगे कि कैसे पहचानें कोरोना?br


User: Patrika

Views: 35

Uploaded: 2020-04-07

Duration: 04:47

Your Page Title