police

police

br बंद हुई सूरत की कंपनी, 3 दिन, 2 रात 500 किमी पैदल चले, पैरों में पड़े छाले br br -जिले के उमरियापान क्षेत्र से मजदूरी करने गए थे चार युवकए काम मिलने के तीन दिन बाद ही कोरोना के कहर से कंपनी में लगा तालाbr br -भूख.प्यास और छाले के दर्द से कराहते युवक पहुंचे पीरबाबा बाइपासए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पूछा कारण तो छलका बेरोजगारी का दर्दए पुलिस ने दिखाई इंसानियतbr br कटनी. काम धंंधे की तलाश में प्रदेश से बाहर गए मजदूरों का लॉक डाउन की वजह से लौटना शुरू है। बड़ी तादात में कोई भोपालए जबलपुर के रास्ते कटनी तक पहुंचा तो कोई यहां से पन्ना सतना तक जा रहा। रास्ते की स्थिति ऐसी है कि वाहन मिल गया तो ठीक है नहीं तो पैदल ही जा रहे। इतना ही नहीं इनके जेब में न पैसा है न ही भोजन। इसके बावजूद इनकी मंजिल है अपने गांव पहुंचना। सोमवार सुबह 10 बजे के लगभग भूख.प्यास और छाले के दर्द से कराहते चार की संख्या में युवक सामान लिए पीरबाबा बाइपास पहुंचे। br प्रधान आरक्षक नेश्रमिकों के पैर में लगाया मलहमbr ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक पंकज शुक्लाए प्रधान आरक्षक विजेंद्र तिवारी और नकुल पटेल ने चारों युवकों को रोककर कहा से आ रहे इसकी जानकारी मांगी। सुवक सोमनाथ, सत्यम, विनय पटेल और रविंद्र कुमार लोधी ने उमरियापान जाने की बात कही। पैदल चलते.


User: Patrika

Views: 1

Uploaded: 2020-04-07

Duration: 03:27