Kanika Kapoor Update जानिए कौन-कौन लोग और बॉलीवुड की हस्तियां कनिका कपूर को सुना रहे खरी खोटी

Kanika Kapoor Update जानिए कौन-कौन लोग और बॉलीवुड की हस्तियां कनिका कपूर को सुना रहे खरी खोटी

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने सबकी जान आफत में डाल दी है। क्योंकि कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बावजूद उन्होंने सोशल डिस्टेंस बनाने के बजाय लखनऊ में पार्टी में शिरकत की। नतीजन दिल्ली तक हड़कम्प मच गया है। राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह तक ने उस पार्टी में शिरकत की थी,इससे वे तो सेल्फ क्वारेंटाइन में चले गए। लेकिन कनिका इस बीच जितने भी लोगों से मिलीं उनको कनिका ने खौैफजदा कर दिया है। इसके लिए कनिका को हर कोई खरी-खोटी सुना रहा है। खबरों के मुताबिक कनिका कपूर एयरपोर्ट सिक्योरिटी को झांसा देकर वहां से निकाल आई थीं.इसके बाद उन्होंने लखनऊ में कई पार्टियों में हिस्सा लिया और लगभग100से ज्यादा लोगों से मिलीं.जब से कनिका की खबर आई है तभी से लोग उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं.


User: Patrika

Views: 0

Uploaded: 2020-04-07

Duration: 03:10

Your Page Title