Delhi Election Results जीत के बाद जब Kejriwal ने कहा I Love You सुनीता

Delhi Election Results जीत के बाद जब Kejriwal ने कहा I Love You सुनीता

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने लोगों को धन्यवाद किया है.साथ ही केजरीवाल ने हनुमान जी का भी शुक्रिया किया। केजरीवाल ने कहा, "मैं तीसरी बारAAPमें अपना विश्वास जताने के लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देता हूं.यह उन लोगों की जीत है जो मुझे अपना बेटा मानते हैं और हमें वोट देते हैं."हनुमान जी का धन्यवाद करते हुए केजरीवाल ने कहा-“आज मंगलवार है.हनुमान जी का दिन है.हनुमान जी ने आज दिल्ली पर अपनी कृपा बरसाई है.हनुमान जी का भी बहुत-बहुत धन्यवाद.हनुमान जी ने दिल्ली के लोगों को आशीर्वाद दिया है.हम प्रार्थना करते हैं कि हनुमान जी हमें सही रास्ता दिखाते रहें ताकि हम अगले पांच सालों तक लोगों की सेवा करते रहें.केजरीवाल ने कहा, “दिल्लीवालों गजब कर दिया आप लोगों ने,आई लव यू.ये दिल्ली के हर उस परिवार की जीत है जिसने अपना बेटा मानकर मुझे अपना समर्थन दिया.दिल्लीवालों ने एक नई राजनीति को जन्म दिया है'काम की राजनीति'.ये देश के लिए अच्छा है.”दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंगलवार को राजधानी की छठी विधानसभा को भंग कर दिया है.


User: Patrika

Views: 1

Uploaded: 2020-04-07

Duration: 05:03

Your Page Title