Now, Trump कर रहे ईरान को provoke।। शियाओं के जेम्स बांड थे कासिम सुलेमानी

Now, Trump कर रहे ईरान को provoke।। शियाओं के जेम्स बांड थे कासिम सुलेमानी

अमरीका, ट्रंप और ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी के रिश्ते किस तरह के थे इसका अंदाजा ट्रंप और सुलेमानी के एक ट्वीट से लग सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के एक ट्वीट के जवाब में कासिम ने 2018 में एक भाषण में कहा था, 'हम आपके पास हैं, इतना जितना आप सोच भी नहीं सकते। आओ, हम तैयार हैं। यदि आप जंग शुरू करेंगे तो हम खत्म करेंगे। आप जानते हैं कि यह जंग आपकी ताकत पूरी तरह खत्म कर देगी। कोई आश्चर्य नहीं कि ईरानी कमांडर सुलेमानी के सुलेमानी के मारे जाने के बाद डानल्ड ट्रंप चुप नहीं बैठे हैं और लगातार ईरान के खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं। ट्रंप अपने ट्ववीट में लगातार ईरान पर हमलावर बने हुए हैं और कह रहे हैं कासिम सुलेमानी को तो बहुत पहले ही मार दिया जाना चाहिए थे। ट्रंप कह रहे हैं कि कासिम हजारों अमरीकियों के मारे जाने के लिए जिम्मेदार हैं। और वे कई और अमरीकियों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। इतना ही नहीं ट्रंप ईरान को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे। ट्रंप साफ कह रहे हैं कि ईरान ने आज तक कोई युद्ध नहीं जीता, लेकिन सौदेबाजी में हमेशा आगे रहा है। सौदेबाजी में जीतता रहा है ईरान। इस तरह ट्रंप साफ तौर पर ईरान को युद्ध के लिए उकसा रहे हैं। br


User: Patrika

Views: 11

Uploaded: 2020-04-09

Duration: 05:41

Your Page Title