इंदौरः कर्फ्यू में राशन की घर पहुंच सेवा, निगमायुक्त ने दी जानकारी

इंदौरः कर्फ्यू में राशन की घर पहुंच सेवा, निगमायुक्त ने दी जानकारी

pकर्फ्यू में राशन की घर पहुंच सेवा को लेकर इंदौर निगम आयुक्त आशीष सिंह ने कहा कि कर्फ्यू को प्रभावी बनाने के लिए और इंदौर की आम जनता को परेशानी ना हो इसके लिए किराना सामान की घर पहुंच सेवा प्रारंभ पिछले सात दिनों से की है। जिसमें उन्होंने बताया कि 91 हजार‌ आर्डर अभी तक प्राप्त हो चुके हैं किराना व्यापारियों के माध्यम से 63 हजार की डिलीवरी हम दे चुके हैं शनिवार तक आर्डर पेंडिंग है उनको पूर्ण किया जाएगा। p


User: Bulletin

Views: 3

Uploaded: 2020-04-10

Duration: 01:20

Your Page Title