Coronavirus: Crown Shape से निकला है Corona word। Indian scientists ने खींची वायरस की पहली Image

By : Patrika

Published On: 2020-04-10

23 Views

04:02

भारत समेत पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस के प्रकोप से दो-दो हाथ कर रही है। कोरोना की वजह से भारत में मरने वालों की संख्या 22 हो गई है। जबकि 933 लोग संक्रमित हैं। इन सब के बीच इस वायरस को लेकर भारतीय वैज्ञानिकों को दूसरी बड़ी सफलता मिली है। आपको बता दें कि दो सप्ताह पहले ही खबर आई थी कि भारत के वैज्ञानिकों ने जानलेवा कोविड -19 के स्ट्रेन को सफलतापूर्वक अलग कर लिया हैजापान, थाईलैंड, अमेरिका और चीन के बाद भारत दुनिया का पांचवा ऐसा देश बन गया है जिसे यह सफलता मिली है। यह उपलब्धि पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी - National Institute of virology, Pune) के वैज्ञानिकों ने हासिल की जहां कोविद -19 के 11 स्ट्रेन को एक मरीज से अलग कर दिया गया। और अब एक भारत के वैज्ञानकों को एक और सफलता मिली है। खबर है कि भारतीय वैज्ञानिकों ने माइक्रोस्कोपी के जरिए कोरोना वायरस के रूप का पता लगा लिया है और इसकी तस्वीर भी जारी की है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के शोधकर्ताओं ने भारत में कोरोना वायरस की पहली तस्वीरें साझा की हैं।

Trending Videos - 2 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 2, 2024