Jamia Firing बयान पर घिरीं VC Najma Akhatar, Politics भी शुरू | CAA Protest | Jamia University

By : Patrika

Published On: 2020-04-14

5 Views

04:10

जामिया मिल्लिया इस्लामिया(Jamia University) की VC Najma Akhata ने गुरुवार को ऐसा बयान दिया है जिस पर अब गंभीर सवाल उठ रहे हैं। अख्तर ने कहा है कि पुलिस देखती रही, व्यक्ति ने पिस्तौल लहराई और 'हमारे छात्र को गोली मार दी'। उन्होंने कहा, 'घटना ने पुलिस में हमारे यकीन को हिला दिया है।' साथ ही अख्तर ने यह भी कहा है, 'जामिया मिल्लिया इस्लामिया घायल छात्र के इलाज का भुगतान करेगा और उसके लिए परीक्षा की तारीखों में बदलाव करेगा।' उन्होंने कहा कि छात्रों ने स्थिति को समझदारी से संभाला, जवाबी कार्रवाई नहीं की। इस बीच हमले का विरोध करने के लिए सैकड़ों लोग गुरुवार रात को आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस के मुख्यालय के बाहर जमा हो गए। प्रदर्शनकारियों में छात्र समूह भी शामिल थे, जिन्होंने सीएए के खिलाफ नारेबाज़ी की।

Trending Videos - 2 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 2, 2024