70 लीटर अवैध शराब बरामद

70 लीटर अवैध शराब बरामद

pरतलाम। रतलाम जिले के बड़ावदा थाना क्षेत्र को कच्ची शराब के मामले में मिली पुलिस को सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर एवं SP गौरव तिवारी के निर्देशों पर थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी द्वारा नाकेबंदी कर चेकिंग की गई।  चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक एमपी13ME 7240 आते हुए देखा जिसकी चेकिंग करने पर उस पर रखी प्लास्टिक की दो काली केन बरामद की गयी जिसमें अवैध रूप से 70 लीटर कच्ची शराब ले जाई जा रही थी।  मौके से उक्त वाहन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर  प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।p


User: Bulletin

Views: 5

Uploaded: 2020-04-13

Duration: 00:49

Your Page Title