ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल जली

ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल जली

pइटावा।  ग्राम खांका बाग में सोमवार दोपहर को एक किसान के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। आग से एक किसान की 5 बीघा फसल जलकर राख हो गई। बलरई के उक्त ग्राम निवासी कमलेश कुमार  के खेत समीप नलकूप का एक ट्रान्सफार्मर लगा हुआ है। दोपहर की उक्त ट्रांसफार्मर के तारों से चिंगाारी निकली और खेत में गिरी। जिससे गेहूं की फसल में आग लग गई। आग से करीब 5 बीघा फसल जल गई। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझ पाई। जिससे लगभग 50 हजार रुपए मूल्य की  गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। p


User: Bulletin

Views: 6

Uploaded: 2020-04-13

Duration: 00:51

Your Page Title