मासूम बच्चों को साथ रखकर ड्यूटी पर डटी हुई हैं ये 2 सिपाही, DGP ने सराहा, VIDEO

मासूम बच्चों को साथ रखकर ड्यूटी पर डटी हुई हैं ये 2 सिपाही, DGP ने सराहा, VIDEO

gujarati-women-police-constable-and-asi-on-duty-in-lockdown-with-children-video-viralbr br राजकोट। कोरोना-लॉकडाउन के दरम्यान पुलिस पर भी अपने फर्ज निभाने का भार बढ़ गया है। यहां 2 महिला पुलिसकर्मियों की दिनचर्या और ड्यूटी के प्रति उनकी सजगता से यह बखूबी समझा जा सकता है। पड़धरी में स्थित थाने में तैनात ये दो पुलिसकर्मी अपने बच्चों को रोज घर से साथ लाती हैं और बिना थके ड्यूटी करती हैं। इन बच्चों में 10 माह की बेटी और 14 महीने का बेटा शामिल हैं। बच्चों की इतनी कम उम्र में कोई मां आमतौर पर देखभाल करने के लिए घर पर समय बिता रही होती है। मगर, इन दो पुलिसकर्मियों से यह सीख मिलती है कि, मुश्किल घड़ी में भी फर्ज निभाना नहीं भूलना चाहिए।br br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 2

Uploaded: 2020-04-14

Duration: 00:37