शाहरुख ने खोला खजाना, 25 हजार लोगों को दी पीपीई किट

शाहरुख ने खोला खजाना, 25 हजार लोगों को दी पीपीई किट

कोरोना वायरस महामारी को डॉक्टर्स, नर्स और अन्य मेडि कल स्टाफ और पुलिसकर्मी अपनी जान की बाजी लगाकर मात देने में जुटे हैं। ये ही असल कोरोना वॉरियर्स हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी कोरोना के प्रति अपने फैंस को जागरूक करने के साथ ही दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने ऑफिस क्वॉरेंटाइन के लिए बीएमसी को देने और पीएम केयर्स फंड में डोनेशन देने के बाद एक बार फिर मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के फ्रंटलाइन मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए 25,000 पीपीई किट (Personal protective equipment) बांटे हैं। इसके जानकारी स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने ट्वीट के जरिए दी और कहा कि ये दान हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए काफी मददगार साबित होगा।br br शाहरुख ने दिया ट्वीट का जवाबbr br स्वास्थ्य मंत्री के इस ट्वीट का शाहरुख खान ने जवाब भी दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,'इन किट को मंगाने में आपने जो भी मदद की उसके लिए आपका आभारी हूं सर। इस कोशिश में हम सभी खुद को और इंसानियत को बचाने के लिए एक-दूसरे के साथ हैं। अच्छा लग रहा है कि सेवा का मौका मिला। आपका परिवार और टीम सुरक्षित व स्वस्थ्य रहे।'br br किंग खान की इन संस्थाओं ने किया दानbr br गौरतलब है कि इससे पहले शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स, एंटरटेनमेंट कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और रेड चिलीज वीएफएक्स और एनजीओ मीर फाउंडेशन जैसी संस्थाए कोरोना से जंग में दिल खोलकर दान कर चुकी हैं। नीचे देखें पूरी लिस्ट।br br 1.पीएम केयर्स फंट : शाहरुख खान, गौरी खान, जूही चावला और जय मेहता की आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स पीएम केयर्स फंट में दान करेगी।br 2. महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंडः गौरी खान और शाहरुख खान की एंटरटेनमेंट कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में दान करेगी।br 3. पीपीई किट्सः कोलकाता नाइटराइडर्स और मीर फाउंडेशन मिलकर पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में हेल्थ वर्कर्स को 50000 पीपीई किट उपलब्ध कराएंगे।br 4. एक साथ-द अर्थ फाउंडेशनः मीर फाउंडेशन, एक साथ-द अर्थ फाउंडेशन के साथ मिलकर मुंबई में लगभग 5,500 परिवारों को एक महीने तक खाना देंगे। इसके साथ एक किचन भी बनाया जाएगा, जहां लगभग 2000 ऐसे लोगों के लिए खाना बनेगा जिनके पास खाना पहुंच नहीं पाता है।br 5. रोटी फाउंडेशनः मीर फाउंडेशन, रोटी फाउंडेशन के साथ मिलकर प्रति दिन 10000 लोगों के लिए एक महीने के लिए तीन लाख मील किट्स उपलब्ध कराएगा।br 6. वर्किंग पीपल्स चार्टरः मीर फाउंडेशन इनके साथ मिलकर दिल्ली में 2,500 मजदूरों को कम-से-कम एक महीने तक जरूरी ग्रोसरी आइटम्स देगा।br 7.


User: Patrika

Views: 9

Uploaded: 2020-04-14

Duration: 03:03

Your Page Title