ढाबे पर रहकर काट रहा था फरारी

ढाबे पर रहकर काट रहा था फरारी

हरमाड़ा थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को पकड़ा है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ राणोली जिला सीकर में 7 मुकदमें दर्ज है। आरोपी राणोली के नकबनजी के मामले में 6 साल से फरार चल रहा था। डीसीपी (पश्चिम) कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि 2 दिसंबर को बगवाड़ा निवासी नानूलाल शर्मा ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया था कि उसके यहां ढाबे पर काम करने वाले जमील खान ने उसके गल्ले से 50 हजार रुपए निकालकर ढाबे के बाहर खड़ी बाइक को चुराकर ले गया। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जमील की तलाश की। 11 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी जमील को हर्ष होटल और लोहामंडी की तरफ घूमते हुए देखा गया है। जो वारदात कर सकता है। पुलिस ने इस पर तलाश कर राणोली सीकर निवासी जमील काजी (२६) को गिरफ्तार कर लिया।br


User: Patrika

Views: 2

Uploaded: 2020-04-17

Duration: 02:14

Your Page Title