आगरा: घटतौली करने पर राशन की दुकान पर ग्रामीणों हंगामा काटा

आगरा: घटतौली करने पर राशन की दुकान पर ग्रामीणों हंगामा काटा

pआगरा थाना बरहन क्षेत्र के शिवालय टेहू गांव में राशन घटतौली के मामले में ग्रामीणों ने सरकारी राशन की दुकान पर शुक्रवार को हगांमा काटा। राशन विक्रेता नौवत सिंह पर राशन घटतौली के आरोप लगाये। ग्रामीणों का कहना है कि राशन विक्रेता तौल की मात्रा पूरी नहीं देता, एक राशन कार्ड चार पात्र मौजूद होने पर 5 किग्रा प्रति कार्ड धारक को राशन कम देता है। जबकि एक कार्ड में चार पात्र होने पर 20 क्रिग्रा होना चाहिये। ग्रामीणों ने इसकी की सूचना पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही मौके पर 112 और अहारन चौकी पुलिस पहुंच गयी। पुलिस को पहुंचने से पहले राशन विक्रेता मौके से राशन की दुकान का ताला लगाकर फरार हो गया।पुलिस ने सभी ग्रामीणों को समझा -बुझाकर मामला शान्त कराया।p br p p


User: Bulletin

Views: 5

Uploaded: 2020-04-17

Duration: 00:32

Your Page Title