मैनपुरी: युवा भाजपा नेता ने घर-घर वितरित किया खाना

मैनपुरी: युवा भाजपा नेता ने घर-घर वितरित किया खाना

pकोरोना महामारी के चलते लगे लॉक डाउन से मजदूरों, गरीबों, ठेला वालों के सामने काम काज बन्द हो गए। जिससे उन परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया। जिसके चलते नगर के समाजसेवियों द्वारा घर-घर खाना वितरित किया जा रहा है। वहीं भोगांव विकास मंच के अध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता आशीष तिवारी व उनकी टीम द्वारा राशन व खाने के पैकेट घर घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उनका कहना है कि इस लॉक डाउन के चलते कोई भूखा न रह जाये।p


User: Bulletin

Views: 3

Uploaded: 2020-04-19

Duration: 00:45

Your Page Title