Lockdown का छठवां दिन। Indian Army के दो अधिकारियों पर corona virus का attack

Lockdown का छठवां दिन। Indian Army के दो अधिकारियों पर corona virus का attack

रविवार का दिन भारतीय सेना (Indian Army) के लिए बुरी खबर लेकर आया. सेना के दो लोग कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव पाये गए. एक सेना में कर्नल (Colonel )रैंक के डॉक्टर हैं जो कोलकाता के आर्मी कमांड अस्पताल में तैनात थे तो दूसरा मामला देहरादून में तैनात एक जेसीओ का है. दोनों को क्वारेंटीन में भेजा गया है. उनका इलाज चल रहा है और अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. जो डॉक्टर और जेसीओ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं दोनों की ही ट्रैवल हिस्ट्री है. दोनों ही मार्च के पहले और दूसरे हफ्ते में दिल्ली आए थे. जिन लोगों के संपर्क में ये डॉक्टर आये थे उनका पता लगा लिया गया है. उन सभी को क्वारेंटीन में भेज दिया गया है. साथ ही जेसीओ भी किससे मिले इसका पता लगा लिया गया है और उनको क्वारेंटीन में भेज दिया गया है.


User: Patrika

Views: 4

Uploaded: 2020-04-20

Duration: 04:13

Your Page Title