पिता Anand Singh Bisht के Funeral में शामिल नहीं होंगे UP CM Yogi Adityanath

पिता Anand Singh Bisht के Funeral में शामिल नहीं होंगे UP CM Yogi Adityanath

Corona Lockdown के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिता आनंदसिंह बिष्ट के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे। br br उल्लेखनीय है कि योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार को निधन हो गया। अंतिम संस्कार उनके उत्तराखंड स्थित गृहक्षेत्र में किया जाएगा। br br 89 वर्ष के आनंद सिंह बिष्ट किडनी और लिवर की समस्या से पीड़ित थे। br br योगी ने परिजनों को लिखे भावुक पत्र में कहा कि पिता के अंतिम संस्कार में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे। लॉकडाउन खुलने के पश्चात ही गांव पहुंचेंगे। br br मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने पूज्य पिताजी के कैलाशवासी होने पर मुझे भारी दुख एवं शोक है। वे मेरे पूर्वाश्रम के जन्मदाता हैं। br br उन्होंने कहा- जीवन में ईमानदारी, कठोर परिश्रम एवं निस्वार्थ भाव से लोक मंगल के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होंने ही मुझे दिया। br br मुख्यमंत्री ने कहा- अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी, परन्तु वैश्विक महामारी के चलते यूपी की 23 करोड़ जनता के हित में कर्तव्यबोध के कारण मैं ऐसा न कर सका। br


User: Webdunia

Views: 8

Uploaded: 2020-04-20

Duration: 01:53

Your Page Title