Mp Cabinet Expansion Shivraj Singh Chouhan Ministers List | शिवराज के पांच पांडवों ने ली शपथ

Mp Cabinet Expansion Shivraj Singh Chouhan Ministers List | शिवराज के पांच पांडवों ने ली शपथ

मध्यप्रदेश में मंत्रीमंडल विस्तार का पहला चरण कोरोना काल के बीच ही पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल पांच मंत्री शामिल हो गए हैं। इनके नाम हैं नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, गोविंद राजपूत, कमल पटेल और मीना सिंह। राज्यपाल लालजी टंडन आज दोपहर इनको राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।br #MadhyaPradeshLegislativeAssembly #NarottamMishra #India br आपको बता दें कि तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत पिछली सरकार में भी मंत्री थे। मगर ग्वालियर राजघराने के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के कहने पर कमलनाथ सरकार से इस्तीफा देकर बीजेपी से जुड़ गए। भाजपा आलाकमान के वादे के मुताबिक अब मंत्री पद की शपथ ली। br #KamalNath #Bhopal #JyotiradityaScindiabr आपको बता दें मध्यप्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज सिंह ने पिछले महीने 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। मगर अगले दिन ही देश में लॉकडाउन हो गया। इसके कारण वह मंत्रीमंडल नहीं बना पाये और तब से अकेले ही कामकाज संभाले हुए थे। br #CoronaVirus #COVID19 #MPChiefMinisterbr आखिरकार करीब एक माह बाद उनके मंत्रीमंडल का विस्तार हो ही गया। हालांकि यह विस्तार अभी भी काफी छोटा है लेकिन लाकडाउन के बाद बाकी लोगों को मंत्रीमंडल में शामिल किया जाएगा। मध्यप्रदेश में दिनों दिन बिगड़ते जा रहे कोरोना के हालत के चलते मंत्रिमंडल के गठन की जरूरत महसूस लंबे समय से की जा रही थी।


User: Patrika

Views: 27

Uploaded: 2020-04-21

Duration: 04:15

Your Page Title