#Corona_effect: पहली बाद देश में किसी जिले में लगा कर्फ्यू

#Corona_effect: पहली बाद देश में किसी जिले में लगा कर्फ्यू

एक ही दिन में जिले में कोरोना के तीन मरीज सामने आने के बाद झुंझुनूं से लेकर जयपुर तक सरकार में हड़कंप मच गया। अचानक यह मामला सामने आने से सरकार के निगरानी सिस्टम पर भी कई सवाल खड़े हो गए। झुंझुनूं के जेके मोदी स्कूल के समीप वाले क्षेत्र में रहने वाले दंपती और उनकी बेटी आठ मार्च को इटली से लौटे थे। इसके बाद से ही इनकी तबीयत खराब थी। मंगलवार को इन्हें बीडीके अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया। इसके बाद इनके सैंपल जयपुर भेजे गए। जहां से तीनों को कोरोना की पुष्टि हुई। br


User: Patrika

Views: 1

Uploaded: 2020-04-22

Duration: 07:00

Your Page Title