किसान को सांप ने काटा मौत

किसान को सांप ने काटा मौत

#kisan #khet #fasal #snack #hospital राजाखेड़ा में फसल काटते समय एक किसान को सांप ने काट लिया। सांप के काटने के बाद घर वाले उसे अस्पताल ले जाने की बजाय सपेरों के पास ले गए और वहां उसका इलाज करवा रहे है। मामला धौलपुर राजाखेड़ा क्षेत्र का जहां नादोला गांव में रहने वाले किसान रवि बघेला को जहरीले सांप ने किया लिया। रवि आज शाम पांच बजे खेत में बाजरी की फसल को काटने गए थे। फसल काट रहे थे, तभी एक सांप निकल आया और उन्हें डस लिया। सांप के डसते ही रवि घबरा गया और हल्ला मचाने लगा जिसपर आसपास खेतों पर काम कर रहे किसान भी वंहा इकट्ठे हो गए और तुरंत उसके घर लेकर गांव में पहुंचे । ग्रामीणों ने उसके परिजनों को चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी लेकिन परिजनों ने बायगीरो संपेरों के द्वारा उसका इलाज आरम्भ कराया। लेकिन पुरातन परंपराओं के चलते देर शाम तक उसे चिकित्सालय नही लाया जा सका।br


User: Patrika

Views: 1

Uploaded: 2020-04-22

Duration: 03:03

Your Page Title