Coronavirus: Delhi Lockdown के चलते Delhi, Noida, Gurugram, Ghaziabad कि Boarder 31 मार्च तक सील

Coronavirus: Delhi Lockdown के चलते Delhi, Noida, Gurugram, Ghaziabad कि Boarder 31 मार्च तक सील

Coronavirus के बढ़ते मामलों को देखते हुए किये गये lockdown के बाद आज सुबह दिल्ली(Delhi), नोएडा(Noida), गुड़गांव(Gurugram), गाजियाबाद(ghaziabad) की सीमाओं को सील किया गया है. जिसको लेकर बॉर्डर पर भारी भीड़ जमा हो गई. सुबह-ऑफिस जाने वाले लोगों का काफिला जैसे ही borders पर पहुंचा अफरातफरी मच गई. पूरा NCR लॉकडाउन है बता दें कल दिल्ली(Delhi) में cm arvind kejriwal ने COVID-19 के मद्देनजर आज सुबह 6 बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसके बाद आज सुबह कापसहेड़ा के पास पुलिस ने दिल्ली(Delhi) और गुरुग्राम (Gurugram) के बीच बैरिकेडिंग कर दी है.


User: Patrika

Views: 8

Uploaded: 2020-04-22

Duration: 10:55

Your Page Title