Exit Poll 2017: बीजेपी को गुजरात में मिली अच्छी बढ़त

Exit Poll 2017: बीजेपी को गुजरात में मिली अच्छी बढ़त

गुजरात व हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों पर सभी एग्जिट पोलों ने गुरुवार को बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलते हुए दिखाया जहां दोनों राज्यों में दोनों पार्टियों के बीच सीधे आभाषी तौर पर मुकाबला था। न्यूज़ नेशन ने 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 129 -133 सीट मिलते दिखाया है जबकि कांग्रेस को 47-51 सीट मिलने का अनुमान लगाया है।


User: News State UP UK

Views: 0

Uploaded: 2020-04-23

Duration: 12:02